बठिंडा में आज देर शाम बाइक सवार ने रिटायर एएसआई को गोली मारी दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना मुल्तानिया रोड पर डीडी मित्तल टावर के सामने हुई। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि रिटायर एएसआई ओम प्रकाश घर से दूध लेने आए थे, इसी दौरान बाइक पर सवार एक युवक ने गोली मारी दी जिससे उसकी मौत हो गई।
EDITED BY- HARLEEN KAUR