मोहाली जिले के नयागांव में दिनदहाड़े हथौड़ी के दम पर एक ज्वेलर शॉप में लूट का मामला सामने आया है। आरोपी ने मुंह कवर किया हुआ था। हालांकि आरोपी का ज्वेलर ने मुकाबला भी किया। लेकिन वह सोने की 15 चेन लेकर फरार हो गया। EDITED BY- HARLEEN KAUR