टॉप न्यूज़
अमृतसर से पाकिस्तान के लिए 72 यात्री रवाना
देशभर से 72 यात्री आज पाकिस्तान स्थित कटासराज के दर्शनों के लिए रवाना हुए। यह यात्री अमृतसर के श्री दुर्गियाना तीर्थ पर इकठ्ठा हुए, जहां से वह वाघा के जरिए पाकिस्तान पहुंचेंगे। यह जत्था अलग-अलग स्थानों के दर्शनों के बाद 25 दिसंबर को भारत वापस लौटेगा।
EDITED BY- HARLEEN KAUR