आज सुबह जालंधर से लुधियाना जा रही UP रोडवेज़ की बस और एक प्राइवेट स्लीपर बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। रोडवेज़ की बस जालंधर से लुधियाना जा रही थी, जहाँ उसकी स्लीपर बस के साथ टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। लेकिन बसों को काफी नुक्सान पंहुचा है। हादसे में स्लीपर बस से टकराने के बाद रोडवेज़ की बस फ्लाईओवर से लटक गई। दुर्घटना के बाद यातायात बाधित हो गया, लेकिन प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर यातायात शुरू कराया।
EDITED BY- HARLEEN KAUR